धारणी/दि.12– मेलघाट के पोटीलावा गांव में हरिसाल के माहेश्वरी बचत गट व्दारा लाए गए रेशन के अनाज की चोरी के मामले में ग्रामीणों ने दो लोगों को रंगेहाथ पकडा. इस बारे में तहसीलदार को लिखित शिकायत दी गई है. बचतगट के नाम से दुकान चला रहे सुखदेव बेठेकर पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की. पूर्व सरपंच और पुलिस पाटिल ने भी इस मांग का समर्थन किया है. उधर तहसीलदार प्रदीप शेवाले का कहना है कि राशन के अनाज की चोरी के शिकायत मिली है. आपूतिर्र् अधिकारी को जांच के आदेश दिए है. उनकी रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी.
पोटीलावा गांव में नागरिकों को स्वस्थ्य अनाज वितरण हेतु हरिसाल के माहेश्वरी महिला बचत गट का चयन हुआ है. सुखदेव बेठेकर गत 15 वर्षो से अनाज वितरण का काम कर रहे है. भारत श्रवण वाढवे के घर बेठेकर अनाज रखते थे. नागरिकों को उसका वितरण न करते हुए बचा हुआ अनाज बाहर बिक्री के लिए ले जाते शनिवार दोपहर 3 बजे दो युवक लाल रंग के वाहन में आए थे, उन्होंने शक्कर के चार सीलबंद कट्टे वाहन में डाले. जब वे ले जा रहे थे तब वह रवि ठाकरे ने उन्हें टोका. उन्होंने जवाब दिया कि बचा हुआ पुराना माल ले जा रहे है. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. वाहन के साथ भाग गए.