3 हजार की रिश्वत लेेते ग्रामसेवक गिरफ्तार
बुलढाणा के ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र में एसीबी की कार्रवाई
* अकृषक पंजीयन रद्द करने के लिए मांगे थे रुपए
बुलढाणा/ दि. 31– खेत जमीन अकृषक न होने के बाद भी देउलगांव मही ग्रामपंचायत कार्यालय में किये गए नमुना 8-अ के पंजीयन को रद्द करने के लिए 3 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए देउलगांव मही के ग्रामसेवक विजय रिंढे को एन्टी करप्शन ब्युरो के दल ने रंगेहाथों धरदबोचा. यह कार्रवाई बुलढाणा के ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र में शाम के वक्त की गई.
विजय साहेबराव रिंढे (50, शेलसुर, तहसील चिखली) यह गिरफ्तार किये गए रिश्वतगोर ग्रामसेवक का नाम है. इस मामले में देउलगांव मही के 42 वर्षीय व्यक्ति ने एन्टी करप्शन विभाग ने शिकायत दी थी. जिसके आधार पर जांच पडताल के पश्चात जाल बिछाकर कार्रवाई की गई. गांव के एक व्यक्ति की परिसर में ही सामुहिक खेत जमीन है. इस जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. खेत जमीन अकृषक होने के बाद भी ग्रामपंचायत में नमुना आर्ट का पंजीयन किया गया था. उसे जब्त करने के लिए संबंधित व्यक्ति ने देउलगांव राजा पंचायत समिति के समक्ष आवेदन किया था. संबंधित आवेदन के बाद ग्रामपंचायत को सौंपा गया. इस मामले में ग्रामसेवक विजय रिंढे ने 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपअधिक्षक संजय चौधरी के मार्गदर्शन में निरीक्षक सचिन इंगले, हवलदार विलास साखरे, प्रवीण बैरागी, विनोद लोखंडे, जगदीश पवार, महिला पुलिस काँस्टेबल स्वाती वाणी आदि ने की.