विदर्भ

बगैर वर्क आर्डर ग्रामपंचायत ने किया फर्निचर का काम शुरु

सरपंच की मनमानी, मर्जी के ठेकेदार को दिया काम

  • भाजपा महासचिव राजू चिरडे की शिकायत

नांदगांव पेठ/दि.8 – निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले तथा कोई भी वर्क आर्डर प्राप्त न होते हुए सरपंच ने मनमानी करते हुए मर्जी के ठेकेदार से नवनिर्मित ग्रामपंचायत के फर्निचर के काम की शुरुआत की है, ऐसा नियमबाह्य काम करने वाले सरपंच पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, इस तरह की मांग भाजपा के महासचिव राजू चिरडे ने की है. जिन के मर्यादा काल में निविदा प्रक्रिया अमल में लायी गई वह ग्राम सेविका फिलहाल छुट्टी पर है. उनके पश्चात सरपंच ने मर्जी के ठेकेदार को काम दिया, ऐसा सभी ओर कहा जा रहा है.
ग्रामपंचायत निर्मिति का काम अंतिम चरण मेें है. फिलहाल ग्रामपंचायत में फर्निचर के काम की शुरुआत हुई है. 20 लाख रुपए के काम की निविदा निकाली गई है. अभी तक कोई भी वर्क आर्डर नहीं है फिर भी विद्यमान सरपंच कविता डांगे और उनके पति विनोद डांगे ने मर्जी के ठेकेदार को 20 लाख रुपए का काम परभारे दिया है. सरकार के नियमों का उल्लंघन कर सरपंच ने किया हुआ यह काम नियमबाह्य है. ज्यादा कमिशन हासिल करने के उद्देश्य से सरपंच ने यह काम समीप के ठेकेदार को दिया है. विशेष यह कि ग्रामविकास अधिकारी जयश्री गजभिये के कार्यकाल में निविदा प्रक्रिया अमल में लायी गई है. फिलहाल वह वैद्यकीय अवकाश पर है. इस बीच नियमों को कचरे की टोकरी दिखाकर सरपंच ने किया हुआ यह प्रकार काफी गलत है, ऐसे नियमबाह्य कारभार करने वाले सरपंच पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए और फिर निविदा प्रक्रिया अमल में लाकर नए सिरे से ठेका दिया जाना चाहिए, इस तरह की मांग राजू चिरडे ने की है.

Related Articles

Back to top button