-
नांदगांव खंडेश्वर युवा सेना का आयोजन
नांदगांव खंडेश्वर/दि.26 – शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में युवा सेना व्दारा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 132 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इतिहास रचा. नांदगांव खंडेश्वर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय खिलाडी व मतदार जनजागृती अभियान की ब्रॉण्ड अंम्बीसिडर मंजीरी आलोने की रक्ततुला की गई. कोरोना की तीसरी लहर के चलते रक्त की किल्लत न हो इस उद्देश्य से शिवसैनिकों को राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व्दारा आवाहन किया गया था. मुख्यमंत्री ठाकरे के आवाहन को प्रतिसाद देते हुए राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे व युवा सेना के महासचिव वरुण सरदेसाई के मार्गदर्शन में युवा सेना व्दारा शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
इसी क्रम में स्थानीय गजानन महाराज मंदिर यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया. सर्वप्रथम बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा का पूजन कर उन्हें भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई. रक्तदान शिविर में 132 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर शहर के विविध पांच वार्डो में नागरिकों के लिए सीमेंट बैंच बालासाहब ठाकरे की स्मृति मेें सुनील गुरमुले व्दारा दिए गए. इस समय तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी, गटविकास अधिकारी सतीश खांनदे, थानेदार हेमंत ठाकरे, छत्रपति पुरस्कार प्राप्त सदानंद जाधव, पूर्व सरपंच मधुकर कोठाले, विजय पाटिल, अरुण लाहबर, निलेश इखार, छाया भारती, रेखा नागोलकर उपस्थित थे.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु सरपंच निखिल मोरे, आशीष हटवार, अक्षय राणे, शुभम सावरकर, मंगेश पवार, मंगल सुरोसे, अभय बनारसे, सुनील गुरमुले, गुणवंत चादूंरकर, अभिजीत तायडे, रोशन चौधरी, शुभम रावेकर, रोशन भातुलकर, विक्की बवीसथले, राहुल बनकर, मनोहर बनारसे, पवन शिरभाते, शुभम साखी, अमोल धवस, दिनेश रघुते, आकाश काकडे, अक्षय तुपकर, शुभम सोलंके, मंगेश कांबले, अजय काले, गौरव देशमुख, प्रतीक नालट, भारत तिरमारे, मंगेश दांडगे, श्रीकांत कोठाले, वैभव वैश्य, प्रतीक रिठे, मनोज ढगे, अमन मानकर, अक्षय मुके ओम राउत, आशीष भाकरे, राहुल मुके, आकाश सैरिसे अथक प्रयास किए.