विदर्भ

प्रकल्पग्रस्तों का वरूड में भव्य चिंतन सम्मेलन

विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष सगठन का आयोजन

वरूड/दि.10– विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन विदर्भ प्रदेश का वरूड तहसील की ओर से प्रकल्पग्रस्तों का भव्य चिंतन सम्मेलन गजानन महाराज मंदिर सभागृह में आयोजित किया गया. सम्मेलन में शासन/ प्रशासन स्तर पर प्रकल्पग्रस्तों ने बडी संख्या में उपस्थिती दर्ज करायी.

सम्मेलन में मंच पर उपस्थित विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन संस्थापक अध्यक्ष मनोज चव्हाण, प्रशांत मुरादे, राजू लोनकर, संजय गीद, राजू तिवसकर, गजानन चौबिसकर, प्रकाश बोबडे ने अपने विचार व्यक्त किए. तहसील के दाभी प्रकल्प, पंढरी प्रकल्प, भेंमडी प्रकल्प, पाकनदी प्रकल्प, इत्यादी गांवों के हजारों प्रकल्पग्रस्त महिला पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रमिला उपासे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तालुका प्रमुख शुभम दवंडे, चंद्रकांत गायकवाड, लक्ष्मण बोडखे, दिवाकर माकोडे, अरविंद फुले, रमेश आहकी, मधुकर धुर्वे, कृष्णराव उघडे, दौलत नानोटकर, गौरी धोटे, सुमन घोरपडे सुलोचना र् उपासे, रेश्मा शेलके ईत्यादी कार्यकर्ताओं ने सहकार्य किया.

* किसानों से ही सरकार कर रही साहुकारी वसुली
जिन किसानों ने बांध बनाने के लिए अपनी जमीन सहित सब कुछ कुर्बान कर दिया. उन्हीं किसानों से अब सरकार साहुकारी वसुली कर रही है.
मनोज चव्हाण, संस्थापक अध्यक्ष
, विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन

Related Articles

Back to top button