विदर्भ

वसंत बाबा क्रीड़ा मंडल देवरा (श.) की भव्य कबड्डी स्पर्धा

विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से नवाजा

देवरा(श)/दि.3 – पारंपरिक खेल को महत्व देते हुए 55 किलो वजन गट की कबड्डी स्पर्धा का आयोजन वसंतबाबा क्रीड़ा मंडल देवरा व गांववासियों द्वारा हाल ही में किया गया था. इस स्पर्धा में कुल 20 टीमें सहभागी हुई थी. इसमें प्रथम पुरस्कार पवन ठाकरे ने 1501 रुपए नकद दिये, द्वितीय पुरस्कार राजेश पिकले ने 1 हजार 1 व तृतीय पुरस्कार वसंतबाबा विद्यालय देवरा को 7001 रुपए दिये गये. प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में बेस्ट रेडर व बेस्ट डिर्फेडर को मुकुंद ठाकरे की ओर से 2 हजार रुपए दिए गए. स्टूडन्ट ओलिम्पिक असोसिएशन अमरावती के सचिव राहुल पेंढारकर की ओर से विजेताओं को तीनों टीमों में आकर्षक ट्रॉफी दी गई.
मनोहर पिकले की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में उपाध्यक्ष के रुप में सुधाकर देशमुख, उदघाटक के रुप में माहुली पुलिस थाने के थानेदार प्रवीण विरुलकर व प्रमुख अतिथि के रुप में वसंतबाबा विद्यालय देवरा की मुख्याध्यापिका मीना देशमुख, किशन मोरे, वसंत ठाकरे, लहानु कारंडे, पुरुषोत्तम ठाकरे, साहेबराव शिंदे, कैलास देशमुख, वामन शिंदे, अतुल देशमुख, सुदर्शन किटकुले, भैयासाहब देशमुख, राजाभाऊ ठाकरे, नंदकिशोर देशमुख सहित गांववासी व मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार हनुमान क्रीड़ा मंडल चांदूर बाजार, द्वितीय पुरस्कार नेताजी क्रीड़ा मंडल नांदगांव पेठ व तृतीय पुरस्कार तारामाता क्रीड़ा मंडल चिंचोली गवली की टीम ने हासिल किया. वहीं बेस्ट रेडर के रुप में हनुमान क्री़ड़ा मंडल के खिलाड़ी अनुज चौधरी व बेस्ट डिफेंडर के रुप में नेताजी मंडल का खिलाड़ी पवन जाधव को दिया गया. इसके साथ ही फाइनल मुकाबले में मॅन ऑफ द मैच के रुप में हनुमान क्रीड़ा मंडल के खिलाड़ी यश करपे को प्रोत्साहन के रुप में किशन मोरे, सुदर्शन किटकुले, पुरुषोत्तम ठाकरे ने प्रत्येकी 500 रुपए देकर पुरस्कृत किया.

Related Articles

Back to top button