विदर्भ

मालवाहक वाहन के नीचे दबकर नानी और पोते की मौत

नया काटोल नाका की घटना

* शादी की सालगिरह की पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
नागपुर /दि.18– गिट्टी खदान परिसर में नया काटोल नाका के पास शादी की सालगिरह की पार्टी मनाकर लौटते समय मालवाहक वाहन पलटने से नीचे दबकर नानी और पोते की मौत हो गई. यह घटना रविवार 16 फरवरी की रात 11 बजे के दौरान घटित हुई. हादसे में मृतकों के नाम प्रभाकर धनवटे (50) और हर्ष नितिन तुरकर (10) है. जबकि गौतम वासुदेवराव धनवटे (37), पत्नी तृणाली धनवटे (30), बेटी प्रांजलि (10) और पोती पायल नितिन तुरकर (30) गंभीर रुप से घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक गौतम और तृणाली की शादी की सालगिरह की पार्टी मनाने सभी लोग मोटर साइकिल क्रमांक एमएच-40/डीएस-7422 और पायल, हर्ष और प्रभाबाई यह मोपेड क्रमांक एमएच-40/सीएन-6239 पर सवार होकर बडे भाई मुकेश धनवटे के यहां गये थे. वहां पार्टी होने के बाद वे वापिस लौट रहे थे. नया काटोल नाका के पास पहुंचते ही नवीन रामजी पानसे (27) नामक मालवाहक चालक ने शराब के नशे में पहले मोटर साइकिल के पश्चात मोपेड को भी टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों वाहनों पर सवार सदस्य नीचे गिर पडे. उन पर मालवाहक वाहन गिरने से सभी लोग नीचे दब गये और गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद गिट्टी खदान पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया. सोमवार को तडके 5.15 बजे प्रभाकर धनवटे तथा सुबह 8.20 बजे हर्ष की मृत्यु हो गई. पुलिस ने इस प्रकरण में वाहन चालक के खिलाफ वाहन जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button