विदर्भ

शिवजयंती पर फैन्सी ड्रेस स्पर्धा का शानदार आयोजन

सहभागी सभी स्पर्धको को प्रमाणपत्र दिए गये

वरूड/दि.23 – स्व. राधिकाबाई मेघे महिला शिक्षा संस्था द्बारा संचालित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में शिवजयंती के पर्व पर फैन्सी ड्रेस स्पर्धा का शानदार आयोजन किया गया था. स्कूल के अलावा अन्य छात्रों ने भी इसमें हिस्सा लिया था. कुल 15 स्पर्धक सहभागी हुए थे. यह स्पर्धा मां तथा बेटे के लिए थी. 3 से 6 वर्ष आयु गुट के छोटे बच्चे शिवाजी तथा उनकी मां ने जिजाउ की वेशभूषा की थी. इस स्पर्धा में नन्हीं दानिका यावलकर व उसकी मां अनवी यावलकर ने प्रथम क्रमांक, अधिराज नारसीकर व उसकी मां पल्लवी नारसीकर ने द्बितीय तथा जयां मगर्दे व उसकी मां तृप्ति मगर्दे ने तीसरा क्रमांक प्राप्त किया. उन्हें मंडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. सहभागी सभी स्पर्धको को प्रमाणपत्र दिए गए. 8 वीं कक्षा के छात्रों ने शिवाजी महाराज का पोवाडा तथा 9 वीं के छात्र देवांश लांडे ने भाषण दिया. स्पर्धा के परीक्षक की जिम्मेदारी रूपाली काले, दिपाली खाडे व नंदिनी ठाकरे ने निभाई. मुख्याध्यापक डॉ. आशीष शर्मा की संकल्पना साकार करने का काम कपिल तरार ने किया. सफल आयोजन के लिए प्रशासन अधिकार कुणाल बोके व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह कार्यक्रम फेसबुक के जरिए प्रसारित किया गया था. प्रमुख अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा स्पर्धकों का हौसला बढाया.

Related Articles

Back to top button