इनसाइट जूनियर रेसिडेंशियल कॉलेज के छात्रों की शानदार सफलता
एचएससी बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम

* बना नया कीर्तिमान
नागपुर/दि.8–जामठा स्थित इनसाइट जूनियर रेसिडेंशियल कॉलेज ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समर्पित शिक्षण, अनुशासित वातावरण और विद्यार्थियों की मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा 2025 में कॉलेज के छात्रों ने 100 प्रतिशत परिणाम के साथ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया. हाल ही में राज्य स्तरीय परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें इनसाइट जूनियर कॉलेज के छात्रों ने अपना अद्भुत प्रदर्शन दिखाया. कॉलेज द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 23 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. 101 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर स्कोर किया. वहीं 290 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. 533 छात्रों ने 70 प्रतिशत से ऊपर प्रदर्शन किया. और 793 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर कॉलेज की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया.
यह सफलता नागपुर जिले के लिए भी गर्व की बात है. संस्थान के प्रबंध निदेशक सूरज अय्यर ने छात्रों की इस उपलब्धियों पर गहरा गर्व और खुशी व्यक्त करते हुए कहा, हमारे छात्रों की यह उपलब्धि न केवल हमारे शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है, बल्कि यह विद्यार्थियों के समर्पण और माता-पिता के सहयोग की जीत है. उन्होंने आगे बताया कि कॉलेज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और अनुशासन पर भी जोर देता है. कॉलेज प्रबंधन ने आने वाले शैक्षणिक वर्ष में और भी ऊंचे लक्ष्य तय करने की बात कही है. इनसाइट कॉलेज एक पूर्णतः आवासीय संस्थान है जो बोर्ड परीक्षाओं के साथ नीट, आईआईटी-जेईई, (मेन अॅन्ड एडवान्स) जैसी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को संपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करता है. जो वृंदावन सिटी, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के पास, जामठा में स्थित है. 111 एकड़ में फैला हुआ यह संस्थान पूर्णतः एक उत्कृष्ट स्थान है. प्रमुख कोर्सेस कि यदि बात करें तो 11वीं और 12वीं (एचएससी) – नीट (यूजी)सीईटी, आईआईटी-जेईई (मेन अॅन्ड एडवान्स) के साथ ही बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की समांतर तैयारी भी करवाई जाती है.
* कॉलेज की विशेषताएं: अनुभवी और समर्पित फैकल्टी, डाउट-क्लियरिंग सेशन्स और वैयक्तिक मार्गदर्शन, हाई-टेक क्लासरूम और स्मार्ट टीचिंग, नियमित टेस्ट सीरीज और एनालिसिस, डेडिकेटेड लाइब्रेरी और स्टडी हॉल,छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवासीय सुविधा (हॉस्टल), खेलकूद और फिटनेस की सुविधाएं, मेडिकल सुविधा और काउंसलिंग सपोर्ट की सुविधाएं प्रदान की जाती है. यदि उपलब्धियाँ की बात की जाए तो कई छात्रों ने नीट और आईआईटी-जेईई (मेन अॅन्ड एडवान्स) जैसी परीक्षाओं में कीर्तिमान स्थापित किया है.