विदर्भ

लाहोटी साइंस कॉलेज के छात्रों की शानदार सफलता

94.47 प्रश रहा 12 वीं का परीक्षा फल

मोर्शी/दि.26-राज्य उच्च शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में स्थानीय आर.आर. लाहोटी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.47 प्रश रहा है. इस वर्ष आर.आर. लाहोटी महाविद्यालय से 597 विद्यार्थियों ने 12 वी ंकी परीक्षा दी. उनमें से 565 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं. 21 मेधावियों ने प्राविण्य प्राप्त किया, जबकि प्रथम श्रेणी में 130 विद्यार्थियों ने तथा द्वितीय श्रेणी में 342 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है.
परीक्षा परिणाम 94.47 प्रश है. महाविद्यालय में 12वीं साइंस शाखा में नेहा राजू मोरे (88.50 प्रश अंक) प्रथम, वेदांत अभय वेलूकर (85.60 प्रश) द्वितीय, आदिबा मो. इनामूल हुसैन (85.50 प्रश) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. जबकि आर्ट्स शाखा से आकांक्षा मानकर प्रथम (88.50 प्रश अंक), प्रणव गायकवाड द्वितीय (70 प्रश अंक), रोशनी उइके तृतीय (65.50 प्रश) तथा वाणिज्य शाखा से हार्दिक सावरकर प्रथम (78.83 प्रश), देवांग भडांगे द्वितीय (78.50 प्रश अंक), ऋतुजा बाटे तृतीय (77.17 प्रश अंक), एमसीवीसी विभाग से कुणाल भगत प्रथम (64.17 प्रश), करण प्रांजले द्वितीय (60.33) स्थान प्राप्त किये. जबकि प्रथमेश शेवाले और कमलेश धुर्वे दोनों को 60 प्रश अंक मिले हैं. इस सफलता पर प्राचार्य डॉ. एस.जे. मेश्राम की अध्यक्षता में सत्कार समारोह हुआ, जिसमें प्रमुख अतिथि विदर्भ साइंस कालेज के डॉ. दीपक तायडे, सुधर्म हांडे, रमेश धुर्वे उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ. दिनेश पुंड, डॉ. हर्षल देशमुख, प्रा.योगेश देशमुख, प्रा.सुजीत पांडे, प्रा.मंगेश रोकडे, प्रा.मंगेश माकोडे, प्रा.अतुल वानखडे, पल्लवी वानखडे, राहुल बेहेरे, ऋषिकेश धर्माले, शंकर मुनेश्वर, शेखर चौधरी, कमलेश गोरले, सिद्धू पाटिल साथ ही मेधावी विद्यार्थी तथा उनके पालक उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ. एन.जे. मेश्राम तथा प्राध्यापक स्टाफ ने सभी सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button