धामणगांव रेल्वे/दि.9 – स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की छात्रा तथा बी पॉजीटिव स्पोर्ट्स एंड एज्युकेशन अकेडमी की खिलाडी भाविका मानकर व चैताली बोदडे का धामणगांव में आगमन होने पर शानदार स्वागत किया गया. दोनो खिलाडियों ने 14 वर्ष की आयु के नीचे वाली नेशनल रग्बी स्पर्धा में तेलंगना के सिकंदराबाद में पश्चिम बंगाल के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज पदक पर कब्जा किया. हैंडबॉल खिलाडी उज्वला कोटनाके व अर्पिता वाघमारे (सेफला स्कूल की छात्राएं) का महाराष्ट्र टीम में चयन होने पर उनका भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
इस अवसर पर रग्बी जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष विलास बुटले, उपाध्यक्ष विक्की बुधलानी, सचिव आलोक पोल, सहसचिव नितिन जाधव, मुस्कान कांबले, एसओएस के भैरोबा मुंजाल, आरती गुजर, मीत रगडे, सुनील जावरकर, निखिल भंसाली, चेतन कोठारी, बाबा ठाकुर, संजय सायरे, मोहन राउत, उषा तीनखेडे, वैशाली मानकर आदि उपस्थित थे. लायन्स क्लब एलिट व अन्य संस्थाओं ने छात्राओं की उल्लेखनीय पहल पर महिला दिवस पर उनका अभिनंदन किया है.