विदर्भ

अज्ञात रोग से हरी मिर्च का उत्पादन घटा

लाल मिर्च 200 व हरी मिर्च 100 रुपए किलो

वर्धा/दि.21 – खरीफ मौसम की प्रमुख फसल पर अज्ञात रोग का प्रादुर्भाव बढने की वजह से अन्य फसल का उत्पादन घटा. वहीं अज्ञात रोग के चलते हरी मिर्च का भी उत्पादन कम हुआ जिसकी वजह से बाजार में लाल व हरी मिर्च की मांग बढी हैं. लाल मिर्च 200 तथा हरी मिर्च 100 रुपए किलो बेंची जा रही हैं. वैसे तो वर्धा जिले में मिर्च की बुआई अत्यंत कम मात्रा में की जाती है किंतु इस साल बडे प्रमाण में मिर्च की बुआई की गई थी. फलस की स्थिति भी अच्छी ही थी किंतु बीच में बारिश आने से मौसम में बदलाव हुआ और यह बदलता हुआ मौसम फसल के लिए हानिकारक साबित हुआ.
कडाके की ठंड व बादलों के चलते फसल खराब हुई. जिसमें प्रति एकड डेढ लाख रुपए की मिर्च उत्पादन करने वाले किसानों को निराशा हाथ लगी. उन्हें प्रति एकड 60 से 70 हजार रुपए का ही उत्पन्न प्राप्त हुआ. जिसकी वजह से बाजार में मिर्च के दाम भी बढ गए. वर्धा जिले में जिले के अलावा बडे प्रमाण में लाल मिर्च की आवक तेलंगणा व आंध्र प्रदेश सहित भीवापुर, मूल, सिरोंचा, परतवाडा, अकोला से भी होती हैं. इस साल इन जगहों पर भी उत्पादन घटने की वजह से दाम बढ गए है ऐसा व्यापारियों व्दारा कहा जा रहा हैं. गांवरानी मिर्च के दाम 17 हजार रुपए क्विंटल व 190 रुपए प्रति किलो में खरीदी जा रही है ऐसा व्यापारियों का कहना हैं. उसी प्रकार लाल मिर्च के दामों में तेजी के चलते हरी मिर्च भी 100 रुपए प्रति किलो बेंची जा रही हैं, ऐसी जानकारी व्यापारियों व्दारा दी गई.

इस प्रकार हैं मिर्च के दाम

मिर्च                    दाम
चापडा             350 प्रति किलो
भीवापुर सी-5    250 प्रति किलो
गावरानी           200 प्रति किलो
तेजा                340 प्रति किलो

Back to top button