वर्धा/ दि. 11– गत 5 वर्षो की तुलना में जिले में भूगर्भ जलस्तर 0.72 मीटर बढा है. यह जानकारी भूजल सर्वेक्षण विभाग द्बारा 112 कुओं के निरीक्षण पश्चात दी गई है. उनका यह भी कहना है कि गत 4 वर्षो में जिले में काफी अच्छी बरसात हुई. इस बार भी अंदाज है कि मानसून समय पर आयेगा और संतोषजनक बारिश होगी. गत मार्च और अप्रैल में रूक- रूक कर बारिश के कारण जिले के जलाशयों में संतोषजनक जलसंंग्रह है. आष्टी तहसील में जरूर स्थिति चिंताजनक रहने की बात भूजल सर्वे विभाग द्बारा कही गई है.
विभाग का कहना है कि सर्वे में वर्धा तहसील में जलस्तर 1.55 मीटर बढा है. वहीं आष्टी में जमीन का पानी का स्तर 0.79 मीटर नीचे गया है. कारंजा तहसील में भूगर्भ जलस्तर 0.13 मीटर बढा है.
2019 में वर्धा जिले में जलसंकट महसूस किया गया था. वर्धा शहर सहित 13 गांवों में महाकाली से धाम प्रकल्प से आरक्षित पानी सप्लाई करना पडा था. चार वर्षो से औसत बारिश के कारण पानी का संकट काफी हद तक कम हुआ है.