अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

प्रॉपर्टी डीलर चांडक की भीषण हत्या

एक संदिग्ध दबोचा

* अकोला में सर्वत्र सनसनी
* पहले भी हो चुके हैं जमीन विवाद में मर्डर
अकोला/ दि. 8- अकोट के प्रॉपर्टी डीलर रमण रामचंद्र चांडक की जघन्य हत्या का खुलासा होने से पूरे जिले में सनसनी मची है. पुलिस ने मौके का मुआयना कर सबूत जुटाने का प्रयास किया है. आज दोपहर दावा किया कि आर्थिक लेन देन के विवाद में व्यापारी चांडक की हत्या होने की आशंका है. पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेने का दावा किया. घटना से सर्वत्र खलबली मची है. उसी प्रकार प्राथमिक अंदाज है कि खेत का कब्जा लेने अथवा आर्थिक लेन-देन को लेकर चांडक का मर्डर किया गया हो, तरह- तरह की चर्चा सुनने मिल रही है.
* बंद पडी फैक्टरी में मिला शव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रमण चांडक का सिर कुचला हुआ शव अकोट- पोपटखेड रोड पर एक बंद पडे कारखाना परिसर में आज सुबह बरामद हुआ. लोगों ने जेब में मिले कागजात के आधार पर चांडक को पहचान लिया. तुरंत पुलिस को खबर की गई . आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश के पास दो मोबाइल हैंड सेट जब्त किए है. मूल रूप से अकोट तहसील के पणज ग्राम के रहनेवाले चांडक ने हाल ही में खेती और रियल स्टेट का व्यवसाय शुरू किया था. वह अकोला के गीता नगर में रहने लगे थे.
पत्थर से कुचला सिर
पुलिस ने देखा कि ऑटो डीलर चांडक का सिर पत्थर से कुचला गया है. यह भी बताया गया कि पैसों के विवाद में चांडक का कत्ल होने का प्राथमिक अंदाज है. पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी को संदेह के आधार पर बंदी बनाया है. उससे पूछताछ चल रही है. इस मामले में बडा खुलासा हो सकता है.
फायनांशियल सर्विसेस से शुरूआत
पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया कि चांडक की हत्या किसी बडे सौदे के कारण होने की आशंका है. चांडक पहले गति इश्योरंस और फायनांशियल सर्विस के प्रबंध संचालक थे. कुछ वर्षो से वे अकोला रहने लगे थे. पोपटखेड क्षेत्र में रियल इस्टेट का कामकाज शुरू करने की जानकारी देते हुए पुलिस ने यह भी अनुमान लगाया कि आरोपी ने किसी के कहने पर यह कत्ल किया हो. पुलिस सरगर्मी के चांडक हत्या प्रकरण की जांच में जुटी है.

Back to top button