विदर्भ

युवक के दस्तावेज के आधार पर जीएसटी की करोडों की हेराफेरी

इतवारी के जैन दंपति के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज

नागपुर/दि.29– युवक से दस्तावेज लेकर जीएसटी की करोडों की हेराफेरी किए जाने की घटना उजागर हुई है. इस प्रकरण में हुडकेश्वर पुलिस ने इतवारी परिसर के परवारपुरा निवासी राहुल जैन और उसकी पत्नी श्रुति जैन के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. नरसाला निवासी आशुतोष नरेंद्र कुथे की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक आशुतोष कुथे पुणे की निजी कंपनी में काम करता है तथा राहुल का निर्माण कार्य का व्यवसाय है. पिछले 10 साल से वह राहुल को पहचानता है. कोरोना काल में आशुतोष के आर्थिक परिस्थिति ठिक नहीं थी. उसने राहुल से सवा लाख रुपए मांगे थे. राहुल ने भी उसे पैसे दिए थे. कुछ माह बाद आशुतोष ने राहुल को पैसे लौटा दिए थे. कुछ दिन पूर्व राहुल और श्रुति आशुतोष के घर गए और उन्होंने कार खरीदने के लिए आशुतोष के नाम कर्ज लेने की बात कही. आशुतोष ने भी इस बात के लिए मंजूरी दे दी. जैन दंपति ने आशुतोष से आधारकार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल तथा घर टैक्स की रसीद ली. पश्चात राहुल ने आशुतोष का एक्सीस बैंक में खाता निकालकर धनादेश लिया. इस पर आशुतोष के हस्ताक्षर लिए. जनवरी माह में आशुतोष के मोबाइल पर जीएसटी विभाग का मैसेज आया यह मैसेज वह समझ नहीं पाया. फरवरी माह में फिर से जीएसटी विभाग ने मैसेज भेजा तब आशुतोष जीएसटी विभाग में गया. पूछताछ की तब आशुतोष के नाम साईराम इंटर प्राइजेस नाम से जीएसटी क्रमांक लिए जाने और इस इंटरप्राइजेस के जरिए करोडों का व्यवहार होने का पता चला. आशुतोष ने राहुल से पूछताछ की तब उसने इस बात की तरफ अनदेखी करने कहा. कार के लिए जल्द कर्ज मंजूर होगा, ऐसा भी उसने कहा. आशुतोष ने सीए से संपर्क कर इस बाबत जानकारी ली तब उसके साथ जालसाजी होने का पता चला. इस प्रकरण में हुडकेश्वर पुलिस ने आशुतोष की शिकायत पर राहुल जैन और उसकी पत्नी कमल जैन के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Related Articles

Back to top button