मोर्शी/दि.30– मेरी मिट्टी मेरा देश इस आजादी के अमृत महोत्सव मुहिम अंतर्गत श्री विवेकानंद कन्या विद्यालय नेरपिंगलाई में गतिविधि ली गई. मेरी मिट्टी मेरा देश यह उपक्रम छात्रों में देशभक्ति का जज्बा जगाने वाला तथा देश को महान बनाने की प्रक्रिया का एक भाग है. यह केवल एक कार्यक्रम न होकर देश के भविष्य से खुद को जोडने का माध्यम है, इस आशय कथन मान्यवरों ने किया. छात्रों में राष्ट्रभक्ति निर्माण होने तथा समर्पण का भाव जगाने तथा वीरपुरूष, शहीदों का बलिदान व्यर्थ्य न जाएं, उनका हमेशा स्मरण हो इसके लिए विद्यालय में पंचप्राण प्रतिज्ञा, वसुंधरा को वंदन, आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण मित्र पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी मनोजभाऊ देशमुख उपस्थित थे. पंचप्राण प्रतिज्ञा भक्ती मेंढे ने दी. प्रस्तावना संस्कृति माहोरे ने रखी. इस अवसर पर सेजल सूरजुसे, सानिका खासबागे, वेदश्री दुगाणे, ईश्वरी पोटे, तन्वी खोपे ने मेरी मिट्टी मेरा देश गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया. संचालन सेजल सुरजुसे ने किया. आभार समृद्धी भोपले ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक योगेंद्र तट्टे, पी.बी. आडे, समीक्षा भोजने, एन.बी. वाकोडे, रसीका तट्टे, श्रावणी इंगले, आरती पांडे, सायली भाकरे, संस्कृति बहरे, चंचल कुहाडे, नूतन बाखडे उपस्थित थे.