विदर्भ

शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरुनानकदेव का जन्मोत्सव

पूज्य सिंधी पंचायत का आयोजन

धामणगांव रेल्वे/दि.20 – स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत व्दारा गुरुनानकदेव जन्मोत्सव बडे हषोल्लास के साथ मनाया गया. गुुरुनानकदेव की 552 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सप्ताहभर विविध धार्मिक तथा सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें गुरुग्रंथ साहब (पाठसाहब) का प्रारंभ मीनादेवी जग्यासी व्दारा किया गया तथा पठन सुनीता बुधलानी, पूजा हरवानी, मधु कुकरेजा, रविश कुकरेजा, कविता कुकरेजा, हिरा बुधलानी, आशा कुकरेजा, पायल बुधलानी, शीला हरवानी, चंपा बुधलानी व्दारा किया गया.
जयंती सप्ताह के दौरान रोजाना सुबह प्रभातफेरी, सुबह-शाम आरती, अरदास व बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया तथा समापन (भोगसाहब) सुबह 10 बजे मंदिर की पुजारन मिनादेवी जग्यासी के व्दारा किया गया. जयंती उत्सव समारोह के दौरान शहर के सभी समाजबंधुओं ने दिनभर अपने प्रतिष्ठान बंद कर जयंती समारोह में उपस्थित रहे.
जयंती उत्सव समारोह को सफल बनाने हेतु पूज्य सिंधी पंचायत के मुखीसाहब बशुमल बुधलानी, कार्यकारिणी सदस्य शंभूलाल कुकरेजा, किसन सेवानी, शंकरलाल हरवानी, विक्रम बुधलानी, विजय नानवानी, शंभूलाल बुधलानी, सुरेश बुधलानी, सुंदरलाल हरवानी, अशोक हरवानी, डॉ. ओमप्रकाश हरवानी, सुरेश हरवानी, धनराज नानवानी, नितिन बुधलानी, अमीत बुधलानी, ओमप्रकाश बुधलानी, धरमदास बुधलानी, प्रो. गणेश बुधलानी, अजय बुधलानी, अशोक बुधलानी, विजय बुधलानी, सुशील बुधलानी, अनिल कुकरेजा, संजय कुकरेजा, राजेश कुकरेजा, रवि कुकरेजा, जीतेंद्र कुकरेजा, धर्मेंद्र बुधलानी, दिनेश बुधलानी, प्र्रेमचंद सेवानी, रमेश सेवानी, शंकर सेवानी, चेतन मानकानी, अमलाल बुधलानी, सुनील बुधलानी, अमरलाल कुकरेजा, ओमप्रकाश कुकरेजा, लक्ष्मीचंद बुधलानी, किशोर आसवानी, दिलीप आसवानी, राजेश हरवानी, अशेाक जिग्यासी तथा नवयुवक मंडल, महिला मंडल, नवयुवती मंडल के पदाधिकारियों ने अथक प्रयास किए.

अडसड पिता पुत्र ने किए दर्शन

विधायक प्रताप अडसड ने अपने पिता पूर्व विधायक अरुण अडसड के साथ गुरुव्दारा में मत्था टेककर आर्शीवाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया.

मानकानी परिवार व्दारा महाप्रसाद का आयोजन

गुरुनानकदेव जयंती के उपलक्ष्य में चेतन शंकरलाल मानकानी परिवार व्दारा उनके निवासस्थान पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. साथ ही रात 1.20 पर केक काटकर गुरुनानकदेवजी का जन्मोत्सव मनाया गया.

Related Articles

Back to top button