मोर्शी में गुुरुनानक जयंती सोत्साह मनाई गई

मोर्शी/दि. 28– हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी मोर्शी शहर में गुरुनानक देव का 554वां प्रकाश पर्व बडे उत्साह के साथ सिंधी समाज बंधुओं की तरफ से मनाया गया. इस निमित्त शहर के मुख्य बाजार पेठ से ढोल ताशों के निनाद में भव्य रैली निकालकर जोरदार आतिशबाजी की गई.
शोभायात्रा में महिलाओं का बडी संख्या में समावेश था. रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया. जयस्तंभ चौक परिसर में समाज बंधुओं की तरफ से नाश्ते व शरबत का वितरण किया गया. गुरुनानक जयंती निमित्ति अंगणाजी मंगल कार्यालय में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था. इसमें कुल 35 समाज बंधुओं ने रक्तदान किया और पश्चात स्वादिष्टभोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरेश मेघाणी, मिलिंद ढोले, हरिश हरवानी, आकाश हरवानी, सागर हरवानी, भोला चुधाणी, रोहित अंगनानी, गुड्डू अंगनानी, गोेविंद मेघानी, देव नंदवानी, हार्दिक बाशानी, दिनेश हरवानी, शंकर खुशलानी, गोपाल खुलानी आदि ने अथक परिश्रम किया.