नागपुर/दि.18– डेढ माह पूर्व इंडिगो एअरलाइन्स के नागपुर-इस्तंबुल और इस्तंबुल-नागपुर हवाईजहाज के 26 नवंबर और वापसी के आठ लाख रुपए कीमत के 12 टिकट हैकर्स ने रात 11 बजे हैक कर रद्द किए और फिरसे सुबह 5 बजे उसी यात्रियों को टिकट इश्यू किए. टिकट के आठ लाख रुपए इंडिगो के खाते में जमा हुए है, लेकिन नए से इश्यू किए टिकटों की जिम्मेदारी लेने से कंपनी ने इनकार कर दिया है. इस मामले की जांच नागपुर साइबर क्राईम विभाग कर रहा है.
मामले की शिकायत ट्रॅवल्स कंपनी के संचालक ने 7 सितंबर को नागपुर साइबर क्राईम विभाग से की है. साइबर क्राईम के जांच में जो तथ्य बाहर आएगा, उसके आधार पर इंडिगो कंपनी निर्णय लेंगी, ऐसा कंपनी के अधिकारियों ने बताया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पक ट्रॅवल्स के संचालक कौशलय दुलारिया ने सोहनी एन्टरप्राइजेस के कमल जोशी की आयडी पर से हवाई यात्रा के टिकट बुक किए थे. टिकट हैक होने का मामला सामने आने के बाद कमल जोशी ने साइबर क्राईम विभाग से 7 सितंबर को शिकायत दर्ज की. इसके बाद विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच करने में जुट गए. टिकटों का बुकिंग पुष्पक ट्रॅवल्स के कौशल्य दुलारिया ने करने से ग्राहकों को सेवा देने की जिम्मेदारी उनकी है. कौशल्य दुलारिया ने कहा कि, इस मामले में नागपुर के इंडिगो के अधिकारियों से बार-बार संपर्क किया, लेकिन वह जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं, और न ही सहयोग कर रहे. हैकर्स ने टिकट रद्द करने के बाद रकम इंडिगो के खाते में जमा होने से ग्राहकों को नए टिकट जारी करने की जिम्मेदारी विमान कंपनी की है. 7 सितंबर को शिकायत दर्ज करने के बादभी अब तक कोई हल नहीं निकलने से चिंता व्यक्त की जा रही है