
नागपुर/ दि. 10– खुद की कार बेचने के लिए दूसरे व्यक्ति को देना कार मालिक को काफी महंगा पडा. आरोपी कार बेचने के लिए ले गया और उधर ही सौदा कर रूपए लेने के बाद फरार हो गया. यह घटना राणा प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में घटी.
नितेश सुनील गाडगे (32, शंकरनगर) को उनकी कार बेचना था. उनका संपर्क प्रशांत अनिश्वर लांडगे (30, मनोकांक्षा अपार्टमेंट त्रिमूर्तिनगर) से हुआ. कार बेच देता हूॅ. ऐसा कहकर प्रशांत कार के साथ असली दस्तावेज भी ले गया. उसने 3 लाख 80 हजार रूपए में सौदा किया और वह एक ग्राहक को बेच दी. मगर रूपए उसने गाडगे को न देते हुए खुद के पास रख लिए. गाडगे ने उससे कई बार रूपयों की मांग की. मगर वह गाडगे को टालता रहा. आखिर गाडगे ने प्रतापनगर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने लांडगे के खिलाफ धोखाधडी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.