नागपुर /दि.17– अंग्रेजी नववर्ष मेें कई चीजें महंगी होती जा रही है. अब सिर के बालों की कटींग और सेविंग करवाने के लिए आप को 25 प्रतिशत अधिक दाम चुकाने होंगे. हेयर वॉश और फेशियल सभी बातों के रेट बढा देने की जानकारी दी गई. कहा गया कि, सलून संचालकों की राज्य एसोसिएशन ने यह निर्णय किया है. सलून और पार्लर्स में नये रेट के बोर्ड लगा दिये गये हैं.
गली-गली के सलून संचालक हालांकि बहुत अधिक रेट नहीं ले रहे. वे अपने ग्राहकों को टिकाए रखने के लिए पुरानी दरों पर सेवाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ ने आकर्षक रियायत घोषित कर ग्राहकों के समाधान का प्रयत्न किया है. उल्लेखनीय है कि, ब्यूटी पार्लर के रेट 2 से 5 हजार रुपए तक हो गये हैं.
हेयर कट 180 रु.
सेविंग 120 रु.
फेस मसाज 200 रु.
हेड मसाज 180 रु.
हेयर वॉश 120 रु.
हेयर स्पा 600 रु.
फेस ब्लिचिंग 600 रु.
फेशियल 700 रु.
हेयर कट व सेविंग (होम सर्विस) 500 रु.