विदर्भ

पचास लाख का हफ्ता मांगा प्रॉपर्टी डीलर से

नहीं देने पर आरोेपी ने दी परिवार सहित जान से मारने की धमकी

  • मुख्य आरोपी सहित चार साथियों पर मामला दर्ज

नागपुर/दि.15 – शहर के एक प्रॉपटी डीलर और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देनेवाले आरोपी, उसके भाई और कुछ साथियों के खिलाफ प्रताप नगर पुलिस थाने में हफ्ता वसूली और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. मामला अपराधी राकेश डेकाटे, उसका भाई मुकेश और अन्य दो साथियों पर दर्ज किया गया है. राकेश डेकाटे पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके पहले राकेश को धंतोली पुलिस ने एक हफ्ता वसूली व धोखाधडी के मामले में गिरफ्तार किया है. राकेश से जल्द ही प्रताप नगर पुलिस पूछताछ करेगी.
पुलिस के अनुसार शास्त्री ले-आउट निवासी सिकंदरसिंह संधु प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. उसने आरोपियोें के खिलाफ प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. संधु ने पुलिस को बताया कि 2 जनवरी 2020 में उसने राकेश डेकाटे से 10 लाख रूपये ब्याज पर लिए थे. 15 जनवरी 2021 तक उसने राकेश डेकाटे को दस लाख के बदले में ब्याज सहित करीब 14.91 लाख रूपए वापस किए. बावजूद राकेश उससे ब्याज के पैसे की मांग करने लगा. 15 जनवरी 2021 को राकेश ने उसे स्नेह नगर, छत्रपति चौक, पेट्रोल पंप के पास मिलने बुलाया. जब संधु वहां पहुंचा तो उसे राकेश ने जबरन अपने वाहन में बिठाकर वाहन सुनसान जगह पर ले गया. वहां राकेश का भाई मुकेश व उसके दो साथी पहलेे से मौजूद थे. वहां इन लोगो ने संधु से 100 रूपए के स्टैम्प पेपर व टीटीओ फॉर्म पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए. संधु का आरोप है कि, हस्ताक्षर करने से इनकार करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की.
संधु का आरोप है कि, उसकी मालकियत की जमीन का फर्जी बिक्री पत्र करारनामावाले दस्तावेज पर भी उसके हस्ताक्षर लेने के बाद उसे छोड दिया. आरोपियोें के चंगुल से छूटने के बाद संधु को लगा कि, उसे मुक्ति मिल गई, लेकिन 15 जनवरी की शाम को आरोपी राकेश ने उसके घर जाकर उससे 50 लाख की मांग की और पैसे नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. इस मामले की जांच-पडताल के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी राकेश, उसके भाई मुकेश और उसके दो साथियों के खिलाफ धारा 384, 386, 364 (ए), 468, 469, 471, 420, 506 (ब), 323, 34 व सहधारा 43,44,45,46 के तहत मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button