मुख्य समाचारविदर्भ

हथोडा मारकर बेटे ने पिता को मार डाला

गडचिरोली के समीप विसापुर की घटना

गडचिरोली/ दि.4– हमेशा परेशान करने वाले पिता पर हथोडे से हमला कर बेटे ने हत्या कर डाली. यह सनसनीखेज घटना सुबह 9 बजे गडचिरोली के समीप स्थित विसापुर में घटी. दामोधर तांगडे (53) यह हमले में मरने वाले पिता का नाम है. पुलिस ने आरोपी पुत्र तेजश तांगडे (20) को गिरफ्तार किया है.
नल फिटिंग का काम करने वाले मृत दामोधर बहुत ही तेज स्वभाव का था. इसके कारण उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिल्कुल नहीं बनती थी. इससे पहले दामोधर ने तीन बार कुएं में कुदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. मगर उसे तैरने आता था. जिसके कारण कुएं से बाहर निकल जाता था, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी. कल सुबह पिता दामोधर व पुत्र तेजश के बीच जोरदार विवाद हुआ. इस दौरान तेजश को बहुत गुस्सा आया और उसने पिता के सिर पर हतोडा दे मारा. जिसके कारण लहुलुहान होकर दामोधर की मौके पर ही मौत हो गई. दामोधर को दो पुत्र और एक पुत्री है. बेडा बेटा पुलिस विभाग में है और जिसके हाथ से हत्या हुई वह छोटा है तथा महाविद्यालय में पढ रहा है. इस मामले में पुलिस ने तेजश तांगडे के खिलाफ हत्या का अपराध कर 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button