विदर्भ

हंतोडा के किसान ने लगाई फांसी

अंजनगांव सुर्जी/ दि. 7– अंजनगांव सुर्जी तहसील के हंतोडा गांव में रहने वाले किसान ने हंतोडा-विहीगांव परिसर स्थित उनके खेत में लगे निम की पेड की टहनी के सहारे रस्सी बांधकर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विनायक दाभाडे व्दारा आत्महत्या किये जाने की घटना कल मंगलवार की सुबह उजागर हुई.
विनायक दाभाडे (52, हंतोडा) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. विनायक अंजनगांव स्थित खेत में काम कर परिवार का भरनपोषण करता था. सोमवार 5 दिसंबर को खेत गया. मगर रात को घर वापस ही नहीं लौटा. कल मंगलवार की सुबह हंतोडा विहीगांव स्थित खेत में लगे निम के पेड की टहनी से बंधे फांसी के फंदे पर झूलती हुई लाश दिखाई दी. इसकी सूचना मिलते ही अंजनगांव सुर्जी पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने गांववासियों की सहायता से लाश निचे उतारने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल रवाना की. विनायक के पश्चात पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री ऐसा भरापुरा परिवार है.

Back to top button