विदर्भ

चौखेलेश्वर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव

विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

दर्यापुर/दि.22 – पिछले 50 वर्षो की परंपरा कायम रखते हुए चौखलेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जय बजरंग भजन मंडल व वीर हनुमान मंडल व्दारा हनुमान चालिसा का पठन, हनुमान कवछ व महाआरती तथा विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. 16 अप्रैल को ह.भ.प. अप्पा महाराज विर्शिकर का वचन व 17 अप्रैल को ह.भ.प. भानुदास महाराज के काले का किर्तन हुआ. उसके पश्चात पूर्व विधायक रमेश बुंदिले के निधि से निर्माण इंद्रप्रस्थ रंगमंच का लोकार्पण किया गया.
इसी दौरान मंदिर को दान देने वाले प्रणिता नंदकिशोर भुसारी, भारती ताई, डॉ. अनिल मेहरे, आरतीताई, पवन लोखंडे, किरण काले, विद्या गाडेकर, सोनल काले इन दानदाताओं का व आशीष बेथरिया , बाजीराव की उत्कृष्ट भूमिका करने वाले एड. यू.ए. घोरडे का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इस समय पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, अतुर गोले, प्रफुल्ल चिंचे, रवि कोरडे, शेलके, कट्यारमल, बालासाहब वानखडे, नंदकिशोर भुसारी, ह.भ.प. बानुदास शेलके ने अपने विचार प्रगट किए. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन विश्वभंर मारके ने किया.

Back to top button