विदर्भ

विवाह के शुभमुहूर्त गत वर्ष की तुलना में अत्यंत कम

आठ महीने की कालावधि में ४६ विवाह तिथियां

शिरजगांव बंड/दि.२६ – तुलसी विवाह के पश्चात विवाह के मुहूर्त शुरु हो जाते है. इस साल २० नवंबर से विवाह के मुहूर्त की शुरुआत हुई. जिसमें जून माह तक आठ महीने की कालावधि में ४६ विवाह तिथियां है. मई २०२१ में सर्वाधिक मुहूर्त रहने से इस महीने में विवाह समारोह की धूम रहेगी. दीपावली के पश्चात विवाह प्रारंभ होते है. इस साल दिसंबर महीने से गुरु अस्त रहेगा. जिसमें महीनाभर शुभ मुहूर्त नहीं रहेगे ऐसी जानकारी ज्यतिष्य विशेषज्ञों द्वारा दी गई.
इस साल दिसंबर व नवंबर इन दोनो महीनों में ११ मुहूर्त होगें. पिछले साल गुरू अस्त होने के बावजूद भी ८६ विवाह मुहूर्त थे. इस साल गुरु का अस्त विवाह समारोह में रहने की वजह से ४६ मुहूर्त होंगे. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मुहूर्ता में कमी आयी है. विवाह की तिथि इस प्रकार होगी नवंबर में २०,२१,२३,२८ दिसंबर में १,२,३,६,८,११,१२ जनवरी में १८,२०,२९,३०,३१ फरवरी में १,४,१२,१४,१६,२०,२७ मार्च में ३,४,८,११,१२,१९ अप्रैल में १५,१६,२६,१७ मई में सर्वाधिक २,५,६,८,१२,१४,१७,१८,१९,२४ तथा जून माह में सर्वाधिक कम ११,१४,१५ विवाह की तिथियां है.

Related Articles

Back to top button