विदर्भ

जिला सहकारी बैंक के चुनाव में सुधाकर भरसाकले की हैट्रीक

दर्यापुर में रहा सहकार पैनल का बोलबाला

दर्यापुर/दि.6 – सहकार क्षेत्र में हमेशा से ही दर्यापुर तहसील का समावेश रहता है. जिला बैंक के चुनाव में भी सभी का ध्यान दर्यापुर तहसील की ओर लगा हुआ था. सहकार व परिवर्तन पैनल के बीच यहां कडी टक्कर थी. जिसमें सहकार पैनल के सेवा सहकारी सोसायटी से सुधाकर भारसाकले तथा अनुसूचित जाति जमाती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बलवंत वानखडे चुनकर आए. उल्लेखनीय है की सुधाकर भारसाकले तीसरी बार चुनाव मैदान में थे और उन्होंने हैट्रीक बनाई.
विधायक बलवंत वानखडे पहली बार जिला बैंक के संचालक पद पर चुनकर आए. सुधाकर भारसाकले ने 48 मत लेकर अपने प्रतिद्बन्दी प्रकाश भारसाकले को परास्त किया. प्रकाश भारसाकले को मात्र 20 मतों पर ही संतोष करना पडा. उसी प्रकार अनुसूचित जाति जमाति निर्वाचन क्षेत्र से बलवंत वानखडे ने 775 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्बन्दी मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल को परास्त किया. इन दोनो ही उम्मीदवारों के विजयी होने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर जि.प. स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, पार्षद किरण संदीप गावंडे, साहबराव भदे, प्रदीप बापू देशमुख, बालासाहब डोले, शिवाजी देशमुख, संजय बेलोकार सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button