नागपुर/दि.3– मुंबई दूरंतों एक्सप्रेस से गत 15 अप्रैल को बोरे में भरकर भेजी गई 60 लाख की हवाला की रकम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर जीआरपी द्बारा पकडी गई. इस मामले में खुलासा होने के बाद पासा विभाग के कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ रेलवे ने ठेका कंपनी को भी नोटिस भेजी है. ठेका रद्द किए जाने की कार्रवाई हो सकती है. खुलासा यह हुआ था कि नागपुर स्टेशन पर एक्स-रे स्कैनर लग रहने पर भी उक्त नोट भरे बोरे बगैर चेक किए जाने दिए गए.
* चुनाव आचार संहिता का दौर
उस समय नागपुर में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू थी. बावजूद इसके नागपुर स्टेशन पर बोरे की चेकिंग नहीं की गई. अगले दिन मुंबई मेें रेल सुरक्षा कर्मियों ने ट्रेन से रकम का बोरा जब्त किया. जिसमेें 60 लाख रूपए थे. रेलवे की तरफ से अनदेखी के कारण हवाला रकम मुंबई पहुंचने का खुलासा जांच में हुआ. जिससे रेलवे नागपुर मंडल में खलबली मची. अधिकारियों ने तीन कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ ठेकेदार को एक लाख रूपए दंड भी किया.
उधर जांच अधिकारियों ने बताया कि यह रकम गुजरात स्थित व्यापारी की है. जिसने मुंबई के रास्ते नागपुर से हवाला रकम मंगाई थी. बोरे पर लिखा गया था कि उसमें कपडे हैं. मुंबई में खोलते ही लाखों की रकम निकली.