विदर्भ

‘वह’ छोटे गांव से उडान भरने पुणे हुआ था रवाना

वर्धा/ दि. 1- छोटे गांव से उडान भरने के लिए वह महानगर पुणे रवाना हुआ था. लेकिन बीच रास्ते में ही उसका सपना चूर हो गया. स्थानीय पुलिस क्वार्टर के सामने रहनेवाला प्रथमेश खोडे रात को काल बनकर आई इस विदर्भ ट्रैवल्स की बस में बैठा था. बडा होकर मां का सपना पूर्ण करने का निश्चय उसने किया था. स्थानीय बजाज अभियांत्रिकी महाविद्यालय से अच्छे अंक लेकर वह सिविल शाखा में स्नातक हुआ. यही पर न रूकते हुए उसने एमपीएससी की परीक्षा देकर बडा अधिकारी होने का निर्णय लिया था. इसके लिए वह विशेष कोचिंग क्लास के लिए पुणे जा रहा था. मामा ने ही उसे पुणे बुलाया था.

Related Articles

Back to top button