विदर्भ

जसापुर में शंभुशेष उत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जांच शिविर

जरुरतमंद वृद्धों को किया कंबल का वितरण

  • शंभुशेष संस्थान का आयोजन

भातकुली/दि.15 – तहसील अंतर्गत आनेवाले जसापुर (कोली) में हर साल की तरह इस साल भी शंभुशेष उत्सव समारोह मनाया गया. शंभुशेष संस्थान व्दारा विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ वयोवृद्ध जरुरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर विदर्भ से अनेको भाविक उपस्थित थे. हाल ही में शंभुशेष मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. हर साल उत्सव में विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा, युवास्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. मंदिर संस्थान की ओर से विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल भी संस्था व्दारा स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ जरुरमंद वृद्धों को कंबल का वितरण किया गया.
इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाडी प्रमुख तथा नगर सेविका सुमति ढोके, जिला उपाध्यक्ष मिरा कोलटेके, संगीता कालपांडे, सारिका अवघड, मीना आगासे, निता तिवारी, लता अंबुलकर, शोभा किटके, युवा स्वाभिमान पार्टी तहसील अध्यक्ष मंगेश पाटिल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजू रोडगे, सागर खंडारे (अकोला जिलाध्यक्ष), शिवाजीराव केंद्रे (प्रदेश महासचिव), महाराष्ट्र प्रभारी पद्मा पुरी, भूषण बनसोड (केंद्रीय मानव अधिकार महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष), करीम लालूवाले (मानव अधिकार महासचिव), सुरेश जाधव, गणेश जांभुलकर, संतोष कोलटेके, राहुल कविटकर, मोहन देवगडे, बालकिसन गाडे, शिवदास वानखडे, बाबाराव थोरात, संजय घावट, प्रज्जवल घावट, प्रतीक घावट, बाबाराव वानखडे, अशोक वानखडे व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button