मोर्शी में स्वास्थ्य महायज्ञ शिविर 2 व 3 अप्रैल को
विधायक भुयार की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक
मोर्शी/दि.14 – मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुयार की ओर से मोर्शी तहसील के नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कर मोर्शी तहसील के नागरिकों के लिए आगामी 3 व 4 अप्रैल को स्वास्थ्य महायज्ञ शिविर का आयोजन किया गया है.
इस स्वास्थ्य महायज्ञ शिविर में मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, बालरोग तज्ञ, आंखों की जांच, कान, नाक, गला, स्त्री रोग तज्ञ, बालकों की विविध बीमारियों बाबत जांच व उपचार किया जाएगा. मोर्शी तहसील के अधिकाधिक नागरिकों से अपने गांव के ग्रामसेवक, आशा वर्कर, अंगणवाड़ी सेविका के पास पंजीयन करवाकतर स्वास्थ्य महायज्ञ शिविर मेें जांच कर तहसील के गांववासियों से उपस्थित रहकर स्वास्थ्य महायज्ञ शिविर में सहभागी होने का आवाहन विधायक देवेन्द्र भुयार ने किया है.
इस शिविर का लाभ सभी को मिले, इसके लिए विधायक देवेन्द्र भुयार की अध्यक्षता में मोर्शी तहसील के सभागृह में स्वास्थ्य जांच महायज्ञ शिविर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में विधायक देवेन्द्र भुयार, उपविभागीय अधिकारी नितीन हिंगोले, तहसीलदार सागर ढवले, गटविकास अधिकारी रविन्द्र पवार, रोशन दारोकर, विपुल हिवसे, शेर खान, घनश्याम कलंबे, रुपेश वालके, राष्ट्रवादी युवक शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, रुग्णसेवक राधेश्याम पैठणकर, डॉ. सचिन कोरडे, मोर्शी तहसील के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी, एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प अधिकारी, विस्तार अधिकारी, तलाठी, ग्रामसेवक, आशा वर्कर, अंगणवाड़ी सेविका सहित सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.