विदर्भ

आयुर्वेद, योग विज्ञान के कारण ही समाज का स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा : गडकरी

पतंजली योगपीठ का नेपाल में उद्घाटन

  • स्वदेशी समृद्धि कार्ड का भी हुआ लोकार्पण

नागपुर/दि.20 – भारत का इतिहास, संस्कृति, परंपरा एवं आयुर्वेद, योग विज्ञान यह हमें मिला हुआ दान है. इन दोनों का ही समन्वय साधकर हम समाज का स्वास्थ्य सुदृढ़ कर सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से समाज बलशाली करने का सामर्थ्य इसमें है. ऐसा प्रतिपादन केंद्रीय रास्ते महामार्ग यातायात व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया.
पतंजली योगपीठ, स्वदेशी समृद्धि कार्ड एवं आस्था व पतंजली टीवी चैनल के नेपाल में हुए उदघाटन अवसर पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से गडकरी बोल रहे थे. इससमय नेपाल के प्रधानमंत्री शेख बहादूर, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल, माध्वकुमार, परराष्ट्र व्यवहार मंत्री नारायण, स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण उपस्थित थे.
कार्यक्रम में गडकरी ने बताया कि कोरोना संकट से सभी को परेशानी हुई विश्व पर आया यह संकट था. इस दरमियान स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सुरक्षा रक्षक, डॉक्टर, नर्सेस ने धीरज रखते हुए संकट का सामना किया. आयुर्वेदाचार्य, योग विज्ञान संस्थाओं ने समाज में सकारात्मकता निर्माण की. योग के आधार पर इस संकट पर मात करना संभव होने की बात साबित की, ऐसा भी उन्होंने कहा.
भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं परंपरा का आज भी विश्वभर में आकर्षण है. आयुर्वेद का विज्ञान योगविज्ञान ही हमें मिला हुआ बड़ा दान है. ऐसे कहते हुए गडकरी ने बताया कि आयुर्वेद पर, जड़ीबुटी पर विविध प्रकार का संशोधन कर, तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल, अभ्यास कर पतंजली ने अनेक दवाईयां निर्माण की. आज विश्वभर में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. रामदेव बाबा एवं आचार्य बालकृष्ण ने महत प्रयासों से यह काम किया. सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन के साथ समाज का स्वास्थ्य अच्छा रहे, सुदृढ़ रहे, इसके लिए भी हमारा प्रयास है. आयुर्वेद एवं योग विज्ञान का कार्य हमारी संस्कृति से जुड़ा एक मिशन है. ऐसा भी उन्होंने कहा.
गडकरी ने कहा कि संपन्न, सुखी, शक्तिशाली समाज निर्माण हो,भूख, भय व आतंक से मुक्त समाज निर्माण हो, यह पतंजली का उद्देश्य है. संशोधन, प्रशिक्षण एवं प्रबोधन कर सामाजिक स्वास्थ्य सुखमय हो, यहीं भाव इस कार्य से दिखाई देता है. प्राणायाम, योग विज्ञान में काफी ताकत है. स्वामी रामदेव ने योग विज्ञान को विश्वभर में पहुंचाया.
आयुर्वेद योग विज्ञान के कारण ही हमारा जीवन सुखमय बनाने यही हमारा विचार, चिंतन एवं प्रेेरणा होने की बात उन्होंने कही. नेपाल व भारत का पुरा सांस्कृतिक संबंध है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या से जनकपुरी तक निर्माण किया जाने वाले रास्ते के कारण इन संबंधों को अधिक मजबूती मिलेगी. इसके लिए करीबन 20 हजार करोड़ रुपए के रास्ते का काम किया जा रहा है. इस सभी रास्तों के कामों की गडकरी ने इस कार्यक्रम में जानकारी दी.

Back to top button