हाईकोर्ट में 15 से 21 तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
नागपुर/13 मार्च – नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लागू सख्त लॉकडाउन के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जरुरी मामलों में ही सुनवाई ह ोगी. इसके लिये न्यायमूर्तियों के असाइंमेंट और सुनवाई के दिन भी तय किये गये हैं. 15, 1 7 और 19 मार्च को न्या. सुनील शुक्रे व न्या. अविनाश घारोटे की खंडपीठ दीवानी याचिकाओं, दीवानी और फौजदारी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
न्या.रोहित देव की खंडपीठ इन तारीखों पर अग्रिम जमानत, फौजदारी रिट याचिका व अन्य पर सुनवाई करेगी. इसी तरह न्या. विनय जोशी की खंडपीठ जमानत याचिका, वर्ष 2011 तक की फौजदारी अपील, पुनर्विचार अर्जियों पर सुनवाई करेगी. 16 और 18 मार्च को न्या.जेड.ए.हक और न्या.अमित बोरकर की खंडपीठ फौजदारी अपील, रिट याचिका व अन्य संबंधित मामलों पर सुनवाई करेगी. न्या. वी.एम. देशपांडे दीवाना रिट याचिका व अन्य पर सुनवाई करेंगे. 17 मार्च को न्या. अतुल चांदुरकर व न्या. पुष्पा गनेडीवाला की खंडपीठ टैक्स, पारिवारिक मामलों, एलपीए, अवमानना व दीवानी मामलों पर सुनवाई करेगी.16 मार्च को न्या.स्वप्ना जोशी की खंडपीठ जमानत याचिका, व्दितीय अपील व मिसलिनियस अपील पर सुनवाई करेगी. न्या.एस.एम.मोडक की खंडपीठ प्रथम अपील व दीवानी मामलों पर सुनवाई करेगी. 18 मार्च को न्या. एन.बी. सूर्यवंशी की खंडपीठ वर्ष 2012 से आगे की फौजदारी याचिकाओं, अर्जियों व जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी.