दर्यापुर-/दि.4 तहसील के माऊली धांडे के किसान दीपकराव महादेवराव चिकटे की 9 एकड क्षेत्र में लगी मूंग की फसल का बारिश के अभाव में नुकसान हुआ है. मूंग की फसल को फल्लियां नहीं लगने से किसानों में चिंता देखी जा रही है. फसल का नुकसान होने से अब खेत में लगे मूंग के पौधे पशुओं के लिए चारा के लिए इस्तेमाल किए जा रहे है. लहलहाती मूंग की फसल बारिश नहीं होने से मुरझा गई. पौधों को फल्लियां नहीं लगने से निराश होकर यहां के किसान संकट में आ गए है. सरकार ने नुकसान ग्रस्त खेतों का पंचनाम कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग माउली धांडे के किसान कर रहे है. किसानों की स्थिति को देखते हुए सरकार ने नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का पंचनामा करने की मांग माऊली धांडे के पूर्व सरपंच तथा तथा कृषी उत्पन्न बाजार समिती दर्यापुर के पूर्व संचालक सतीश पाटील साखरे ने की है.