विदर्भ

पूर्व विदर्भ में जमकर हुई बरसात

फसलों को मिली नई संजीवनी

  • गाज गिरने से दो की मौत, दो जख्मी

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२ – बीते सप्ताहभर से गायब बरसात ने नागपुर सहित चंद्रपुर, भंडारा, गढ़चिरौली, गोंदिया जिले में गुरुवार को दस्तक दी. जिससे फसलों को संजीवनी मिली है. वहीं प्रभावित बुआई कार्यों को गति मिली है. इसी दरमियान गाज गिरने से दो लोगों की मृत्यु होने की घटना भी सामने आयी है. यह घटना चंद्रपुर जिले के मूल तहसील में घटी. गाज गिरने से मरने वालों में विलास नागापुरे (50) व गयाबाई पोरटे (60) का समावेश है. वहीं नामदेव पोरटे व ताराबाई नागापुरे जख्मी हुए हैं.
नागपुर में गुरुवार की दोपहर जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा उमरेड, कुही, भिवापुर तहसील के ग्रामीण इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हुई. भंडारा जिले में गुरुवार की दोपहर हुई धुआंधार बारिश ने किसानों की चिंताएं कम हुई है. खरीफ मौसम में खेतीबाड़ी का काम तेजी से चल रहा है. मौसम विभाग व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार तक बल्लारपुर तहसील में 362 मि.मी., साकोली तहसील में 183.05 मि.मी. बारिश दर्ज की गई.

Related Articles

Back to top button