विदर्भ

मेलघाट आदिवासियों के लिए कल से स्वीकार की जाएगी मदद

नागपुरवासियों से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आहवान

प्रतिनिधि/दि.३१
नागपुर– कोरोना की वजह से विदर्भ के कुछ शहरों में संपूर्ण संचार बंदी घोषित कर दी गई है. संचार बंदी की वजह से संपूर्ण कामकाज भी प्रभावित हुआ है. शहरवासियों की तरह ही आदिवासी क्षेत्र के नागरिकों को भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है. संचार बंदी की वजह से आदिवासी क्षेत्रों में कोई भी सुविधाएं पहुंच नहीं पायी है. आवागमन भी बंद रहने से आदिवासी क्षेत्र का शहर से संपर्क टूट चुका है. परिणास्वरुप आदिवासियों को जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से वंचित रहना पड रहा है. इस विपदा की घडी में उनको भी मदद देकर उनकी अडचनों को दूर करने का छोटा सा प्रयास सामाजिक जिम्मेदारियों को समझकर करने का आहवान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. जिसके चलते मेलघाट के आदिवासियों को भेजी जाने वाली मदद १ अगस्त से स्वीकार की जाएगी. इसके लिए घर में रखे पुराने कपडे, पुराने जूते चप्पल व अनावश्यक रहने वाले बर्तन आदिवासियों को देने के लिए नागरिकों से मदद का आहवान किया गया है. १ से २० अगस्त तक सुबह १० से दोपहर २ बजे तक यह मदद नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय प्लाट नं. २३४, केला भवन, हिल रोड रामनगर नागपुर में पहुंचायी जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button