विदर्भ

किसानों को प्रति हेक्टर २५ हजार की मदद दी जाए

भाजपा का तहसीलदारों के सामने चून-भाकर आंदोलन

वरूड/दि.१३ – अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को मदद के तौर पर १० हजार करोड़ की सहायता राज्य सरकार ने घोषित की है. हालांकि यह मदद अल्प होने से किसानों को दीपावली से पूर्व हेक्टेयर २५ हजार रूपये की मदद करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी वरूड ग्रामीण व शहर की ओर से तहसील कार्यालय के सामने किए गये चून भाकर आंदोलन के माध्यम से की गई.
यहा बता दे कि दीपावली जैसे त्यौहार के दिन किसानों सहित चून भाकर खाकर भाजपा की ओर से निषेध जताया गया. इस समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल मालपे, तहसील अध्यक्ष राजकुमार राऊत, शेंदुरजनाघाट के नगराध्यक्ष रूपेश मांडवे, निलेश फुटाणे, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र बोडखे, किसान युवा मोर्चा, तहसील अध्यक्ष विजय यावले, नितिन गुजर, डॉ.समीर ठाकरे, धमेन्द्र कोकाडे, नरेन्द्र बेलसरे, किशोर भगत, हरीश कानुगो, राजु सुपले, भारत खासबागे, राजेन्द्र काले, बलदेव वानखडे, सुधीर बेलसर, योगेश्वर खासबागे, नितिन निस्वादे, दीपक बहुरूपी, निखिल देवघरे, नितिन देवघरे, निलेश वसूले, राहुल परकोट, उमेश देशमुख,सुनील बनाइत, रोशन धोंडे, गोपाल कुंड, उमेश अकर्ते आदि शामिल हुए.

BESAN-BHAKAR-ANDOLAN-amravati-mandal

Back to top button