विदर्भ

चलती ट्रेन में पकडा 3 लाख रुपए का गांजा, 2 गिरफ्तार

नागपुर/दि.21 – फिर एक बार आरपीएफ की ओर से चलती गाडी में गांजा तस्करी पकडी गई है. मंगलवार को नागपुर की ओर आनेवाली एक गाडी में दो तस्करों के साथ 31 किलो गांजा पकडा गया. कीमत 3 लाख 10 हजार आकी गई है. कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में की है. इससे पहले भी चंद्रपुर से नागपुर की ओर आनेवाली गाडियों में गांजा तस्करी पकडी गई थी.
जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर आरपीएफ निरीक्षक एनपी सिंह के निर्देशन में आरक्षक प्रवीण कुमार गुर्जर, आरक्षक कृष्ण कुमार मीना ट्रेन नं. 02805 विशाखाट्टम-नई दिल्ली एक्सप्रेस में चंद्रपुर से नागपुर तक गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान कोच नं. बी-2 सीट नंबर 28 पर सफर कर रहे 2 युवक संदिग्ध लगे. उनसे पुछताछ शुरु हुई और बैग की जांच हुई तो पूरा मामला खुल गया. इसकी सूचना स्टाफ ने निरिक्षक आरपीएफ चंद्रपुर एवं निरिक्षक आरपीएफ नागपुर तथा मंडल सुरक्षा नियंत्रक कक्ष नागपुर को दी.
सहायक उप-निरिक्षक बीएस बघेल व स्टाफ के साथ गाडी को नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.-1 पर दोपहर 3 बजे रुकी. इस ट्रेन से 2 व्यक्तियों व उनके 4 बैग को रेलवे स्टेशन नागपुर के प्लेटफॉर्म नं.-1 पर उतारा गया.

Related Articles

Back to top button