विदर्भ
हाईकोर्ट का केन्द्र प्रमुख पदोन्नति प्रक्रिया को स्थगनादेश
गडचिरोली जिप को जारी किया नोटिस, कल सुनवाई
नागपुर/ दि. 23– गडचिरोली जिला परिषद केन्द्र प्रमुख पदोन्नति प्रक्रिया को हाईकोर्ट द्बारा स्थगनादेश दिया गया. जिप द्बारा केन्द्र प्रमुख पदोन्नति के लिए तैयार की गई सूची को नागपुर न्यायालय में चुनौती दी गई थी.
इस मामले में न्यायाधीश वृषाली जोशी ने अंतरिम आदेश द्बारा उस सूची के आधार पर जिप को इस मामले में पदोन्नति के संदर्भ में निर्णय लेने के लिए मना किया है तथा हाईकोर्ट ने जिप को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए है. इस मामले में कल सुनवाई होगी.