प्रतिनिधि/दि.२९
मोर्शी – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्व. अण्णासाहेब कानफडे स्मृति विद्यालय, शिवाजी कन्या शाला मोर्शी की छात्राओं ने १०वीं की परीक्षा में सफलता की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए सफलता हासिल की है. विद्यालय के ७५ विद्यार्थियों में से ६६ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. जिसमें १२ विद्यार्थियों ने अपना नाम प्राविण्य सूची में दर्ज कराया है तथा १८ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में व २६ विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए है. विद्यालय के प्रथम आनेवाली छात्राओं में कु. कल्याणी राजेन्द्र फंदे ने ९२ प्रतिशत तथा द्वितीय कु.फाल्गुन देविदास बारस्कर ने ९१.२० प्रतिशत तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले कु. आंचल साहबराव भेलकर ने ८८.६०प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. शाला की विशेषता यह रही कि प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाली छात्राओं ने अंग्रेजी विषय में १०० में से ९८ अंक प्राप्त किए है. इन छात्राओं की सफलता पर मुख्याध्यापिका सी.ए.हजारे और शिक्षको ने अभिनंदन किया.