एनआईटी के स्विमींग पूल में डूब कर उच्च शिक्षित युवक की मौत
मंगलवार की रात घटी बजाज नगर पुलिस थाना क्षेत्र में घटना
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/04/1163242-rajasthan-accident.webp?x10455)
नागपुर/दि.24– कुणाल किशोर साल्पेकर (36) यह मृतक का नाम है. वह दो महिने से स्विमींग पूल में तैरने के लिए जा रहा था. सूत्र के अनुसार उसे तैरना आता था. हर रोज की तरह वह मंगलवार की रात 8 बजे के दौरान तैर रहा था. पूल में एक रस्सी पकड कर वह डुबने लगा. वह बाहर आता हुआ वहां मौजुद लोगं को दिखाई दिया. सिर्फ समय पर बाहर न आने से व लाईफ गार्ड के दौडने से उसे बाहर निकाला गया. प्रथमोपचार कर उसे होश में लाने का प्रयत्न किया गया. मगर कोई हलचल न होने से बजाज नगर पुलिस थाने में जानकारी देने के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे तुरंत मेडिकल में भेजा. जांच के बाद डाक्टरनों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कुणाल साल्पेकर यह आईटी प्राध्यापक था. इस घटना के कारण एनआईटी के स्विमिंग पूल की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे है. यहां पर इतने लोगों को तैरते व लाईफ गार्ड होने के बावजूद ऐसी घटना घटित कैसी हुई यह एक तरह से सवालों को पैदा करता है. पुलिस ने इस प्रकरण में अकस्मात मृत्यु दर्ज की है. हाल ही में गर्मी रहने से स्विमिंग पूल में भीड रहती है. छोटे बच्चे से लेकर बडी संख्या मेंं तैरने आते है. उस दौरान ऐसी घटना घटने के कारण जलतरम करने वाले व सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठ रहे है. पिछले वर्ष कलमेश्वर में भी स्विमिंग टैंक में डुब कर एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई थी.