लव जिहाद व धर्मांतरण विरोधी कानून के लिए हिंदू जनसंघर्ष मोर्चा
मुख्यमंत्री शिंदे ने लव जिहाद विरोधी कानून बनाने का दिया आश्वासन
नागपुर/ दि.22 – लव जिहाद के विरोध में राज्य शासन निश्चित रुप से कानून बनाने वाला है. साथ ही धर्मांतरण समस्या को लेकर भी शासन गंभीर है, ऐसा आश्वासन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंदू जनसंघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल को विधान भवन में दिया. इस प्रतिनिधि मंडल में बालासाहब की शिवसेना के मुख्य प्रतोद और विधायक भरतसेठ गोगावले, विधायक महेंद्र दलवी, भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ. परिणय फुके, शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के श्यामसुंदर सोनी, ब्राह्मण संगठन के आनंद घारे, हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र व छत्तिसगढ संगठक सुनील घनवट तथा समिति के विदर्भ समन्वयक श्रीकांत पिसोलकर उपस्थित थे.
इस आंदोलन की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने आंदोलनकर्ताओं को बुलाकर उनसे गहन चर्चा की और विस्तृत रुप से समझाया. इस अवसर पर जनजागृति समिति की तरफ से प्रकाशित लव जिहाद ग्रंथ मुख्यमंत्री को भेंट स्वरुप सौंपा गया. साथ ही लव जिहाद की भिषणता बताई गई. इस मोर्चे में हजारों हिंदू बंधु शामिल हुए थे. महिला और युवतियों का इस मोर्चे में बडी संख्या में रहा सहभाग मोर्चे की विशेषता थी. पुलिस व्दारा मोर्चा रोके जाने के बाद नेताओं ने मोर्चे में शामिल महिलाओं सहित नागरिकों का मार्गदर्शन किया.