विदर्भ

हिंगणघाट की मोहता टेक्सटाईल होगी हमेशा के लिए बंद

कपड़ा मिल में 6 जून से लगेगा ताला

वर्धा/दि.25 – वर्धा जिले के हिंगणघाट तहसील की मोहता टेक्सटाईल पर 6 जून से हमेशा के लिए ताला लग जाएगा. मोहता इंडस्ट्रीज के व्यवस्थापकों ने शनिवार को कपड़ा मिल के प्रवेश व्दार पर आगामी 6 जून से कपड़ा मिल हमेशा के लिये बंद करने संबंधी नोटीस लगाया है.
फिलहाल यहां 570 कामगार कार्यरत हैं. नोटीस में कहा गया है कि कपड़ा मिल गत कई वर्षों से घाटे में चल रही है. मिल पर फिलहाल 108 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. मिल पर बिजली विभाग का भी 1 करोड़ 75 लाख रुपए का बिल बकाया होने से मिल की बिजली आपूर्ति 15 दिन से बंद है.

Back to top button