हिंगोली पुलिस ने पकडी गौतस्करी, 14 गोवंशों को छूडाया
14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 6 गिरफ्तार
हिंगोली/दि.19 – हिंगोली पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा के पथक ने रविवार 18 जून की रात वाशिम से कटाई हेतु चोरी-छीपे ले जाए जा रहे 14 बैलों के साथ ही 25.81 लाख रुपए का माल जब्त किया है. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ हिंगोली ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु करने के साथ ही 6 लोगों को हिरासत में लिया गया.
जानकारी के मुताबिक वाशिम से तीन पिकअप वाहनों में कुछ गोवंशिय जानवरों को भरकर हिंगोली की ओर ले जाया जाने की गुप्त सूचना स्थानीय अपराध शाखा के पथक को मिली थी. जिसके आधार पर बासंबा कॉर्नर पर नाकाबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच पडताल करनी शुरु की गई. इसके तहत दोपहर ढाई से तीन बजे के दौरान पुलिस ने तीन पिकअप वाहन को रुकवाकर वाहन चालकों से पूछताछ की और वाहनों की जांच की, तो उन तीन वाहनों में 14 बैल लदे पाए गए. इस संदर्भ में वाहन चालकों के पास कोई समाधानकारक जवाब नहीं था. जिसके चलते एपीआई शिवसाम घेवारी की शिकायत के आधार पर शेख रफीक शेख रज्जाक, किशोर माने (दुधाला, औंढा), अरबाज खान विलायत खान (मंगरुलपीर), अजिज हुसैन जानीवाले, हुसैन चंदु रायलीवाले (बोराला, वाशिम), शेख मुजीब, शेख अब्बास शेख अनवर, शेख अनवर शेख अहमद, शेख फैजान शेख रशीद, शेख जानी, शेख वलीद, शेख ताजू, रहीम रायलीवाले (हिंगोली), अब्दूल वहीद अब्दूल सईद (मंगरुलपीर) के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु थी. वहीं पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को जांच के लिए अपनी हिरासत में लिया है.