अचलपुर की ऐतिहासिक जि.प. शाला का होगा जीर्णोद्धार
जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते भूमिपूजन
अचलपुर/दि.7 – शहर की सबसे प्राचीन जि.प. शाला की ईमारत का जीर्णोद्धार किया जाएगा. शाला के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड 34 लाख रुपए की निधि जिप व्दारा मंजूर की गई है. जिसमें शाला की नई ईमारत का भूमिपूजन जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते किया गया. शाला की ईमारत का कार्य अब जल्द ही शुरु किया जाएगा. 1869 में ब्रिटीश काल में जिप शाला की स्थापना की गई थी. शाला जीर्णशीर्ण होने के पश्चात जीर्णोद्धार करने का निर्णय किया गया है. जिसमें जिप व्दारा 1 करोड 34 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई.
अचलपुर शहर किले के बीचो बीच बसा है. इसके चारों ओर परकोटा है और यह प्राचीन शहर परकोटे के भीतर है तथा परकोटे के भीतर लगभग डेढ सौ वर्ष पुरानी जिप शाला है. इस प्राचीन शाला से अब तक शिक्षा लेकर शहर में अनेको डॉक्टर, इंजीनियर तथा सफल व्यवसायी बने है. शाला की शिकस्त ईमारत को देखते हुए शाला के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया. जिसका विधिवत भूमि पूजन जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते किया गया. इस अवसर पर पस उपसभापति श्रीधर काले, पस सदस्य सुनील तायडे, समाजसेवक अमोल भुरेकार, कैलाश आवारे, श्रीकांत झोडपे, मौलाना सैय्यद, शाला के मुख्याध्यापक एन.एच. चव्हाण, प्रदीप आंधले, सैय्यद वहीद, शेख मोसद्देक, गजानन खडके, जयंत बेहरे, प्रमोद कांबले, निशा चरपे आदि उपस्थित थे.