विदर्भ

एक घंटे में 50 लाख कमाई का झांसा

महिला से ठगी, 12 लोगों पर केस

नागपुर/दि.21– 1 करोड रुपए लगाने पर 50 लाख रुपए मुनाफे का झांसा देकर महिला से ठगी की गई. उसकी शिकायत पर बैंक कर्मचारी सहित 12 लोगों पर जरीपटका पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. आरोपी ने बैंक कर्मचारी दीपांकर सरकार भी शामिल है. स्वाति किशनचंद रामनानी का एक्सिस बैंक में खाता था. उनका बैंक में आना-जाना था. जिससे बैंक कर्मी दीपांकर ने उन्हें अमजद खान व चंद्रशेखर रामटेके से मिलाया. दोनों ने उन्हें ट्रेड प्राफिट फंड स्किम में निवेश की सलाह दी. 50 प्रतिशत नफा 1 घंटे में होने का झांसा दिया गया. स्वाति ने उन्हें 1 करोड दिए. मगर उन्हें कोई लाभ नहीं मिला. उनके पैसे भी नहीं लौटाए गए. जब उनके निवेश के लिए दिए रुपए मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. तब स्वाति ने ठाणे की राह ली. पुलिस ने सरकार, रामटेके, खान, पांडुरंग इसारकार, प्रमोद कडू, सूरज डे,मंगेश पाटेकर, भरत सुलेमान, अमन पांडे, राजू मंडल, मंदार कोलते आदि को नामजद किया है. आरोपियों के फोन अब बंद आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button