घरकुल के लिए धारकों ने किया आंदोलन
मोर्शी/दि.1– शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना में आए हुए सैकडो नागरिकों को घरकुल नहीं मिल पाया है. वही इस योजना के लाभार्थियों को लाभ का समय एक से देढ वर्ष आगे बढा दिया गया है. जिसके कारण कितने ही लाभार्थियों को घरकुल का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है. जिसके कारण सैकडों लाभार्थियों ने नप प्रशासन के सामने धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ समय पर नहीं मिल पाने के कारण आवास योजना में लगाई गई रकम के कारण कई लाभार्थी कर्जे में डुब गए है. उनका आर्थिक बजट बिगड गया है. दुसरा व तिसरा टप्पे का धनादेश समय पर नहीं मिल पाने के कारण कर्ज में डुबे लाभार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. जिसके चलते धनादेश जल्द वितरण करने की मांग को लेकर न.प. के पूर्व उपाध्यक्ष आप्पा गेडाम व प्रहार जनशक्ति संगठन के पूर्व पार्षद नईम खान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना का टप्पा तत्काल देने की मांग को लेकर न.प. मुख्याधिकारी कार्यालय के सामने धरना देते हुए निवेदन सौंपा गया. इस समय आप्पा गेडाम, नईम खान सहित रवी मोरे, बाबाराव जाधव, मिलींद ढोले, मनोज मालवे, सुनिता कुमरे सहित सैकडों नागरिक उपस्थित थे.