गृह रक्षक दल की युवती ने खुद को जलाकर की आत्महत्या
इलाज के दौरान मौत, वर्धा पुलिस वसाहत की घटना
वर्धा/दि.11 – यहां के गृहरक्षक दल में कार्यरत 31 वर्षीय अंजली रमेश मैंद ने स्थानीय अपराध शाखा पुलिस में कार्यरत पुलिस कर्मचारी के घर के सामने खुद को आग लगा ली. यह घटना बीते रविवार की रात 10 बजे घटी. इस हादसे में अंजली गंभीर रुप से आग में झूलस गई. इलाज के लिए उसे नागपुर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.
वर्धा के आदिवासी कॉलोनी में रहने वाली अंजली रविवार की रात पिंपरी मेघे स्थित पुलिस वसाहत में रहने वाले शरद नामक इमारत में पहुंची. इस इमारत के दूसरे माले में रहने वाले एक पुलिस कर्मचारी के घर के दरवाजे के सामने अंजली ने अपने शरीर के सामने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. यह बात समझ में आते ही आसपडोस के लोगों ने आग बुझा ली. परंतु अंजली आग में गंभीर रुप से झुलस गई. उसे तत्काल नागपुर रेफर किया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में अब तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
माता-पिता बोलने को राजी नहीं
अंजली के इस मामले की अब तक शिकायत नहीं दी गई. इस वजह से पुलिस ने किसी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया. इतना ही नहीं तो इस बारे में उसके माता-पिता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. अब उसकी मौत हो जाने के कारण स्थिति और बिकट हो गई है.
– हेमंत चांदेवार, थानेदार, रामनगर, वर्धा