नागपुर/दि.5- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पश्चात नागपुर सुधार प्रन्यास ने 252 घर किन्नरों को देने की घोषणा की. नागपुर पश्चात राजधानी मुंबई में भी किन्नरों को हक के मकान उपलब्ध होंगे. प्रदेश के वित्त विभाग ने तत्काल आवश्यक फंड उपलब्ध करवाया है. पता चला है कि मुख्यमंत्री शिंंदे ने सामाजिक न्याय विभाग को आदेश दिये है. मुंबई महानगर में भी तृतीयपंथियों को घर देने विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिये गए हैं. उल्लेखनीय है कि गंदगी साफ करने के लिये भी रोबोट के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. नागपुर मनपा ने ऐसे रोबोट खरीदे हैं.