विदर्भ

ताडोबा प्रकल्प के पास भीषण हादसा

दो पर्यटकों की मौत, तीन घायल

चंद्रपुर/दि.2 – ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प से सटे हुए चिमूर-कोलारा मार्ग पर तुकुम फाटे के पास मंगलवार की दोपहर 12 बजे पर्यटकों को लेकर जा रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिसमें सवार दो पर्यटकों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. मृतकों की शिनाख्त सना अभिषेक गोयल (13) तथा अनिमेष अशोक गोयल (40) के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में मिनू अनिमेष गोयल (32), नेहा आशिष गोयल (36) तथा ईशू अनिमेष गोयल (17, सभी नागपुर निवासी) बुरी तरह से घायल हुए है.
पता चला है कि, नागपुर निवासी गोयल परिवार के कुछ सदस्य दो वाहनों एमएच 49/2489 व सीजी 04/एएस 0001 में सवार होकर ताडोबा -अंधारी व्याघ्र प्रकल्प देखने हेतु नागपुर से रवाना हुए और चिमूर होते हुए कोलारा गेट की ओर आगे बढे इस समय फोर्ड वाहन क्रमांक एमएच 49/2489 में निशा गोयल ने ड्राईवर को बाजू बिठाया और वे खुद ड्राईविंग सीट पर बैठकर कार चलाने लगी. तुकुम परिसर में भडगा नाले के मोड पर उनका अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह वाहन सीधा नाले में जा गिरा. इस हादसे में सना गोयल की नाक और मुंह के जरिये फेफडों में पानी घूस जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं वाहन में सवार अन्य चार लोग बुरी तरह घायल हुए. जिन्हें तुरंत ही चिमूर के उपजिला अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर प्रथमोपचार करने के बाद उन्हें नागपुर रेफर किया गया. लेकिन नागपुर लाये जाने के दौरान अनिमेष गोयल की रास्ते में ही मौत हो गयी. चिमूर पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button